JEE Advanced 2022 Result Out: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड, यानी जेईई एडवांस्ड 2022 के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे आज 11 सितंबर को घोषित कर दिए गए हैं. जेईई एडवांस्ड रिजल्ट लिंक अब ऑफिशियल वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर एक्टिव है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट के साथ ही ‘फाइनल आंसर की’ भी जारी की गई है.
इन स्टेप से चेक करें JEE Advanced Result 2022
रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के लिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां उम्मीदवार अपने 7 अंकों का रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर भर कर Get Result पर क्लिक करें. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और आगे उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें.
28 अगस्त को आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पहले शिफ्ट (पेपर-1) की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली गई, जबकि दूसरे शिफ्ट, यानी पेपर- 2 की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित हुई. जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 के परिणाम 11 सितंबर को घोषित किए जाने के संबंध में पहले से ही सूचना दी गईं थी.