Bharat Jodo Yatra: अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और आयोजकों ने बनिहाल से काफी संख्या में लोगों के पदयात्रा में शामिल होने के बारे में पुलिस को सूचना ही नहीं दी थी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और कश्मीर घाटी में सुरक्षा के प्रभारी विजय कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस से परामर्श नहीं किया गया था. हम यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेंगे.’’
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी. विजय कुमार ने कहा, “आयोजकों द्वारा चिह्नित अधिकृत लोगों और जांच के बाद ही भीड़ को यात्रा के मार्ग की ओर जाने की अनुमति दी गई थी.”
कुमार ने कहा कि यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से बड़ी संख्या में लोगों के यात्रा में शामिल होने के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी. काजीगुंड में भीड़ उमड़ रही थी. उन्होंने कहा, “सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यात्रा को स्थगित करने का फैसला लेने से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस से सलाह नहीं ली गई थी.” कुमार ने बयान में कहा, “शेष यात्रा शांतिपूर्वक जारी रही. सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी.’’
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीएम नीतीश को समान विचारधारा वाले दलों की बैठक का इंतजार