Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलIndira Gandhi Birthday: 'आयरन लेडी' इंदिरा गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी...

    Indira Gandhi Birthday: ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी ने किया नमन

    Indira Gandhi Birthday: इंदिरा गांधी भारत की राजनीति में एक ऐसा नाम है, जिनका व्यक्तित्व और कृतित्व सदा चर्चा में रहा. देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने ऐसे कई फैसले लिए, जिनकी वजह से मोरारजी देसाई द्वारा ‘‘गूंगी गुड़िया’’ कही गई इंदिरा ‘आयरन लेडी’ के तौर पर उभरीं. जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के यहां 19 नवंबर,1917 को जन्मी कन्या को उसके दादा मोतीलाल नेहरू ने इंदिरा नाम दिया और पिता ने उसके सलोने रूप के कारण उसमें प्रियदर्शिनी भी जोड़ दिया.

    फौलादी हौसले वाली इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की बागडोर संभाली. सियासत की माहिर इंदिरा के कुछ फैसले विवादित भी रहे. प्रधानमंत्री के रूप में उनकी सिफारिश पर देश में लगाए गए आपातकाल को उन्हीं फैसलों में गिना जाता है, जिसकी वजह से उन्हें अपनी सत्ता से भी हाथ धोना पड़ा और एक अन्य विवादित फैसला उनकी मौत की वजह बना. जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सैन्य कार्रवाई की कीमत उन्हें अपने सिख अंगरक्षकों के हाथों जान गंवाकर चुकानी पड़ी.

    आज देश की पूर्व और पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती है. भारत की लौहमहिला कही जाने वाली इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें नमन किया है. मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- No Money for Terror: हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक आतंकवाद को जड़ से उखाड़ा नहीं जाता- PM मोदी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments