Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलयुवा कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिवस को 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के...

    युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिवस को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया

    National Unemployment Day: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज देश भर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर दिल्ली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार मेले का आयोजन किया. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि प्रधानमंत्री की सरकार जब से आई, देश के युवाओं के लिए बेरोजगारी की सौगात लाई है. इसलिए आज देश के बेरोजगार युवा उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं.

    युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “भारत विश्व के सबसे युवा देशों में से एक है, देश के अंदर ज्यादा संख्या में युवा आबादी है और इसमें से 60 फीसदी युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. 20 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक के युवाओं में 42 फीसदी युवा बेरोजगार हैं, यह अत्यंत ही भयावह स्थिति है. देश भर में आज 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, पर मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ हम दो हमारे दो के लिए काम कर रही है. उन्हें देश के बेरोजगार युवाओं की दिक्कत और परेशानी नहीं दिखाई पड़ रही है.”

    युवा कांग्रेस ने अन्य आंकड़े भी साझा कर बताया कि देश आज आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और देश में आज बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी है. प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. उस हिसाब से आज देश में 16 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था, पर असलियत यह है 16 करोड़ युवाओं को रोजगार तो नहीं मिला, लेकिन 22 करोड़ लोगों के आवेदन जरूर आए और उसमें से सिर्फ 7 लाख लोगों को रोजगार मिला.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- सिसोदिया ने लगाए आरोप: AAP को तोड़ने के लिए BJP ने जारी रखा है ‘ऑपरेशन लोटस’

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments