Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलArmy Cheetah Helicopter Crash: अरुणाचल में सेना का 'चीता हेलीकॉप्टर' क्रैश, एक...

    Army Cheetah Helicopter Crash: अरुणाचल में सेना का ‘चीता हेलीकॉप्टर’ क्रैश, एक पायलट की मौत

    Army Cheetah Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में तवांग के निकट उड़ान भरने वाला सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. जबकि एक अन्य पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया.

    सुबह करीब 10 बजे हुआ हादसा
    रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि नियमित उड़ान के दौरान सुबह करीब 10 बजे चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. घायल पायलट को तुरंत नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया. लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने कहा, “दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है. इस स्तर पर दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है.”

    सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के दिए आदेश
    हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court of Inquiry) के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि चीता हेलीकॉप्टरों को लगभग 60 साल पहले रक्षा बलों में शामिल किया गया था और कई मौकों पर इसे बदलने (Replace) की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली.

    (इनपुट-आईएएनएस/एएनआई)

    ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Shopian Encounter: सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को जहन्नुम भेजा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments