IDBI Bank SO Recruitment 2022: आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जून से जारी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जुलाई 2022 है. अब आवेदन समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में, अभ्यर्थियों को अब विलंब नहीं करना चाहिए. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों की कुल 226 वैकेंसी भरी जानी है.
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2022
आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2022
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि: 25 जुलाई 2022
ये है योग्यता मानदंड
बता दें कि विभिन्न पदों के अनुसार, अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. पदों के मुताबिक, शैक्षिक योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है. वहीं, असिस्टेंट जनरल मैनेज के लिए न्यूनतम आयु 28 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष और मैनेजर के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिमिनरी स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, idbibank.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध करियर सेक्शन में एंटर करें. अब करंट ओपनिंग्स सेक्शन में जाएं. यहां संबंधित भर्ती के लिए डिटेल एडवर्टाइजमेंट और ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें- IBPS Clerk Recruitment 2022: क्लर्क की 6035 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, इस दिन तक मौका