Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeनेशनल14 अगस्त स्मृति दिवस: आज ही के दिन छलनी हुआ था भारत...

    14 अगस्त स्मृति दिवस: आज ही के दिन छलनी हुआ था भारत मां का सीना, देश के हुए थे दो टुकड़े

    History of 14 August 1947: देश के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है. यही वह दिन था जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान व 15 अगस्त 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया. इस विभाजन में न केवल भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किये गये, बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया और बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया, जो 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश बना.

    सदियों तक रिसता रहेगा बंटवारे का यह जख्म
    कहने को तो यह एक देश का बंटवारा था, लेकिन दरअसल यह दिलों का, परिवारों का, रिश्तों का और भावनाओं का बंटवारा था. भारत मां के सीने पर बंटवारे का यह जख्म सदियों तक रिसता रहेगा और आने वाली नस्लें तारीख के इस सबसे दर्दनाक और रक्तरंजित दिन की टीस महसूस करती रहेंगी.

    पीएम मोदी ने किया था ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मानने का ऐलान
    14 अगस्त 1947 वो तारीख है, जिस दिन भारत में ऐसी कई घटनाएं हुईं जिसने भारत मां के सीने को छलनी कर दिया. इस दिन के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. इस दिन की याद में पिछले वर्ष, यानी 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मानने का ऐलान किया था.

    देश-दुनिया के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
    1862 : बंबई उच्च न्यायालय की स्थापना.
    1908 : इंग्लैंड के फोकेस्टोन में पहली सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन.
    1917 : चीन ने जर्मनी और आस्ट्रिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
    1924 : प्रसिद्ध लेखक व पत्रकार कुलदीप नैयर का जन्म.
    1938 : बीबीसी की पहली फीचर फिल्म (स्टूडेंट ऑफ प्राग) टेलीविजन पर प्रसारित.
    1947 : भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान पृथक राष्ट्र बना.
    1968 : मोरारजी देसाई पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित.
    1971 : बहरीन को 110 वर्ष के बाद ब्रिटिश शासन से आजादी मिली.
    1975 : पाकिस्तानी सेना ने राष्ट्रपति मुजीब उर-रहमान का तख्तापलट किया.
    2003 : पूर्वी अमेरिका और कनाडा में लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप, जिसका असर न्यूयॉर्क और ओटवा जैसे बड़े शहरों पर भी पड़ा.
    2006 : संयुक्त राष्ट्र की पहल पर इजरायल और दक्षिणी लेबनान में पांच सप्ताह से जारी संघर्ष थमा.
    2006 : इराक के कहतानिया में बमबारी में 400 लोग मारे गये.
    2013 : मिस्र में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में 638 लोग मारे गये.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- कर्ज वसूली एजेंटों पर सख्त हुआ RBI, अब नहीं कर सकेंगे देनदारों को परेशान

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments