Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यझारखंडJharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में पेश किया विश्वास मत...

    Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में पेश किया विश्वास मत प्रस्ताव, विपक्ष ने किया हंगामा

    Jharkhand Assembly Special Session: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव पेश किया. सदन में सत्ताधारी गठबंधन झामुमो, कांग्रेस और राजद के पास जो संख्याबल है, उसके मुताबिक यह पहले से माना जा रहा था कि सरकार को आसानी से विश्वास मत हासिल हो जाएगा. 81 सदस्यों वाली विधानसभा में झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद का 1 सदस्य है. इसके अलावा भाकपा माले और राष्ट्रवादी कांग्रेस के एक-एक विधायक का भी सरकार को समर्थन हासिल है.

    कांग्रेस के तीन विधायक पिछले दिनों कोलकाता में कैश के साथ पकड़े गये थे. उन्हें जमानत तो मिली है, लेकिन कोलकाता के बाहर जाने की इजाजत नहीं है. इस स्थिति में वे सत्र में उपस्थित नहीं हो सके. इन्हें माइनस करने के बाद भी सदन में सत्ताधारी गठबंधन और उन्हें समर्थन देने वाले विधायकों का संख्याबल 48 होता है, जबकि विश्वास मत के लिए न्यूनतम 41 विधायकों की जरूरत है. इस लिहाज से फिलहाल सरकार के विश्वास मत की राह में कोई अड़चन नहीं आई.

    विधायकों को एकजुट रखने के लिए विगत 30 सितंबर से ही उन्हें रायपुर के एक रिसॉर्ट में रखा गया था. रविवार शाम ये विधायक विशेष विमान से यहां लाए गए. सभी विधायकों ने रांची के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया. सोमवार सुबह सभी विधायक दो बसों में एक साथ विधानसभा जाने के लिए निकले. झारखंड में यह पहली बार है, जब कोई सरकार खुद के लिए विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते दिखी. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू की गई थी.

    दरअसल, सरकार के भविष्य को लेकर जताई जा रही आशंकाओं के मद्देनजर इसे महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम माना जा रहा है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खत्म करने का मंतव्य झारखंड के राज्यपाल को भेजा है. हालांकि 11 दिनों के बाद भी राज्यपाल की ओर से इस संबंध में कोई आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है. अब विश्वास मत के जरिए सरकार यह संदेश देना चाहती है कि विधानसभा में उसे पूर्ण बहुमत प्राप्त है, इसलिए मुख्यमंत्री को विधानसभा सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित किए जाने की स्थिति में भी गठबंधन की सरकार के पास पर्याप्त संख्याबल है. इधर, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदन में विश्वास मत का विरोध किया गया. इस दौरान वेल में बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में सक्रिय है ‘ग्रूमिंग गैंग’, बीजेपी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments