Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यउत्तर प्रदेशHar Ghar Nal: हर घर नल कनेक्शन देने में यूपी ने मारी...

    Har Ghar Nal: हर घर नल कनेक्शन देने में यूपी ने मारी बाजी, शाहजहांपुर देश में अव्वल

    Har Ghar Nal: ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन देने में यूपी का शाहजहांपुर अव्वल साबित हुआ है. यहां एक माह में सबसे अधिक नल कनेक्शन दिए गए. जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस सर्वे में बुलंदशहर, बरेली, मिर्जापुर को भी जगह मिली है. शाहजहांपुर, बुलंदशहर, बरेली, मिर्जापुर जिले ग्रामीण लोगों को नल कनेक्शन देने और युवाओं को रोजगार देने के मामले में तो अव्वल हैं ही, पानी की गुणवत्ता, महिलाओं को पानी की जांच का प्रशिक्षण देने जैसे विभिन्न पैमानों पर भी खरे उतरे हैं. इस सर्वेक्षण में योजना की प्रगति के आधार पर देश भर के जिलों का चयन किया जाता है.

    अक्टूबर माह में यूपी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में शाहजहांपुर, बुलंदशहर व बरेली का नाम दर्ज किया गया है. जिलों की रैंकिंग में शाहजहांपुर कुल 689990 अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली श्रेणी में प्रथम स्थान पर है. बुलंदशहर 657180 अंक लाकर दूसरे और बरेली 619114 अंक लाकर तीसरे स्थान पर है. अक्टूबर माह में सबसे तेजी से बढ़ने वाले जिलों में यूपी का शाहजहांपुर पहले, मिर्जापुर दूसरे और बुलंदशहर तीसरे स्थान पर है. दिसंबर माह तक बुंदेलखंड में 90 प्रतिशत से अधिक नल कनेक्शन देने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

    प्रदेश के अन्य जिलों में लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारी पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी फील्ड पर हैं. जल जीवन सर्वेक्षण- 2023 में देश भर के जिलों को 5 श्रेणियों में चुना गया है.

    जिलों की रैंकिंग पर नजर डालें तो शाहजहांपुर ने 689990 अंक प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन किया है. अकेले अक्टूबर माह में 28419 नल कनेक्शन देकर एस्पिरेंट केटेगरी में शाहजहांपुर ने प्रथम स्थान बनाया. जबकि बुलंदशहर को 657180 अंक मिले हैं. बरेली को 619114 अंक मिले हैं. अक्टूबर माह में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले जिलों में शाहजहांपुर प्रथम, मिर्जापुर द्वितीय और बुलंदशहर तृतीय स्थान पर है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Air India: यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अगले माह से इकोनॉमी क्लास में मिलेंगी अधिक सुविधाएं

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments