Gyanvapi Mosque Survey: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे सोमवार को पूरा हो गया. वकील विष्णु जैन ने दावा किया कि कुएं के अंदर एक शिवलिंग मिला है. उन्होंने कहा कि वह इसकी सुरक्षा के लिए सिविल कोर्ट जाएंगे. बता दें कि कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिटी के सर्वे के लिए मौके पर पहुंचने पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
कोर्ट ने शिवलिंग वाली जगह को कराया सील
इधर, वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद, कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने जिलाधिकारी को शिवलिंग मिलने वाले स्थान को तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश दिया है. किसी भी व्यक्ति के वहां प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसकी जिम्मेदारी सीआरपीएफ और जिला प्रशासन को दी गई है.
लगातार तीन दिनों तक किया गया सर्वेक्षण
इससे पहले, रविवार को मस्जिद के उन इलाकों का सर्वेक्षण किया गया, जो वकील हरिशंकर जैन और विष्णु जैन के अनुसार मंदिर का हिस्सा हुआ करते थे. ज्ञानवापी परिसर की पश्चिमी दीवार पर हिंदू मंदिर विध्वंस के अवशेष दिखाई दिए थे. इसके लिए चौथा ताला खोला गया. जबकि शनिवार को सर्वे के दौरान पहले तीन कमरों को खोला गया.
टीम 17 मई को पेश करेगी रिपोर्ट
12 मई को कोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था. कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा के अलावा विशाल कुमार सिंह को भी कमिश्नर नियुक्त किया है. इसके अलावा, अजय सिंह को सहायक आयुक्त बनाया गया है. कोर्ट ने 17 मई तक सर्वे प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था.
गौरतलब है कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद इस समय कानूनी लड़ाई का सामना कर रही है. वाराणसी की एक अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ज्ञानवापी मस्जिद की संरचना की जांच करने का निर्देश दिया है.