Gujarat News: गुजरात सरकार ने मोरबी शहर में पुल गिरने की घटना के मद्देनजर मोरबी नगरपालिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह जाला को निलंबित कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बता दें कि मच्छु नदी के ऊपर ब्रिटिश कालीन इस पुल के रविवार को गिरने की घटना में अभी तक 135 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
दुर्घटना में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मोरबी के जिला अधिकारी जी. टी. पंड्या ने कहा, ”राज्य शहरी विकास विभाग ने मोरबी नगरपालिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह जाला को निलंबित कर दिया है.” उन्होंने बताया कि मोरबी के रेजिडेंट अपर कलेक्टर को अगले आदेश तक मुख्य अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
अब तक 9 लोगों को किया गया गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि मोरबी नगरपालिका ने 15 साल के लिए ओरेवा समूह को पुल की मरम्मत और रखरखाव का ठेका दिया था. पुल गिरने की घटना के सिलसिले में पुलिस अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें- Dengue in Bihar: बिहार में जारी है डेंगू का कहर, पटना में सभी रिकॉर्ड टूटे