The Townhall Library: आरा: यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भोजपुर जिले के युवा जीतोड़ मेहनत करते हैं. आरा शहर में कई ऐसे सेंटर खुल गए हैं, जहां स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी करते हैं. जिले के युवाओं को तैयारी के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. आरा के आनंद नगर कॉलोनी में ब्रिज के ठीक सामने गुरुवार को द टाउनहॉल लाइब्रेरी (सेल्फ स्टडी जोन) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि ऑल इंडिया बैंक एम्प्लोयी एसोसिएशन, भोजपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस लाइब्रेरी के खुलने से कॉलेज व कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों को काफी मदद मिलेगी. ऐसे लाइब्रेरी का शहर में अभाव था. छात्र-छात्राएं जो कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह लाइब्रेरी वरदान साबित होगी.
संस्था के ओनर सत्यानंद सिंह उर्फ सच्चु सिंह समाजसेवी हैं और शिक्षा जगत के कार्यों से जुड़े हुए हैं. उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में आत्मसम्मान और समानता का दर्जा मिलता है. सिंह ने कहा कि युवा वर्ग अपनी ऊर्जा को नष्ट न करें, बल्कि शिक्षा ग्रहण में उसका उपयोग करें. उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए एक उत्तम और सुव्यवस्थित जगह होगी, जहां बच्चे पढ़ेंगे.
द टाउनहॉल लाइब्रेरी के मुख्य प्रबंधक शुभम सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठान में स्टूडेंट्स को विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा और सेल्फ स्टडी को बढ़ावा देना है. लाइब्रेरी में सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरा और पानी के लिए आरओ वाटर लगाया गया है. लाइब्रेरी में अखबार, मैगजीन व अन्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी. उद्घाटन समारोह में शहर के जाने-माने आयकर अधिवक्ता सिद्धार्थ सिंह, श्रद्धानंद सिंह, ललन यादव, सदन जी, अनिल कुमार जॉर्ज, अरुण सहाय, रामाशंकर सिंह, हरेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, अम्बरीष सिंह, यशवंत सिंह व अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे.
लाइब्रेरी में ये हैं सुविधाएं
.फुली एसी
.वाई-फाई
.सीसीटीवी
.लॉकर
.लड़कियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था
.वाटर कूलर
.पार्किंग स्पेस
.24 × 7 ओपन
यह भी पढ़ें- सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती हंसाने और रुलाने वाली फिल्म है LOVE श्री, फैमिली के साथ ले सकेंगे आनंद