Google ने घोषणा की है कि वह व्यक्तिगत खातों और उनकी सामग्रियों को हटा देगा, जिनका कम से कम 2 साल से उपयोग या साइन इन नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा कि वह गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर) और गूगल फोटोज के इनएक्टिव अकाउंट्स से कंटेंट को हटा देगी.
कंपनी दिसंबर 2023 से ऐसे खातों को हटाना शुरू कर देगी. गूगल के वीपी, उत्पाद प्रबंधन रूथ क्रिचेली ने एक बयान में कहा, नीति केवल पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर लागू होती है और स्कूलों या व्यवसायों जैसे संगठनों के खातों को प्रभावित नहीं करेगी. कंपनी ने कहा कि किसी खाते को हटाने से पहले, हम खाते के ईमेल एड्रेस और रिकवरी ईमेल एड्रेस (यदि कोई प्रदान किया गया है) पर कई सूचनाएं भेजेंगे.
बता दें कि आपका Gmail अकाउंट तब निष्क्रिय माना जाता है जब आपने इसे 24 महीनों (दो वर्ष) से अधिक समय तक एक्सेस नहीं किया हो. यदि आपका खाता निष्क्रिय हो जाता है, तो आप वह डेटा खो सकते हैं जिसे आपने Gmail में संगृहीत किया था. किसी Google अकाउंट को एक्टिव रखने का सबसे आसान तरीका प्रत्येक 2 वर्ष में कम से कम एक बार साइन-इन करना है. यदि आपने हाल ही में अपने Google खाते में प्रवेश किया है, तो आपका खाता सक्रिय माना जाएगा.
यह भी पढ़ें- Business Tips: एक महीने की मेहनत से साल भर होती रहेगी कमाई, कम निवेश में शुरू करें ये दमदार बिजनेस