Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeटेक्नोलॉजीइनएक्टिव YouTube अकाउंट्स को हटाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं- Google

    इनएक्टिव YouTube अकाउंट्स को हटाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं- Google

    Google ने स्पष्ट किया है कि वह यूट्यूब वीडियो वाले अकाउंट को नहीं हटाएगा, यह घोषणा करने के बाद कि वह पर्सनल अकाउंट और उनके कंटेंट को हटा देगा, जिनका कम से कम 2 साल से इस्तेमाल या साइन इन नहीं किया गया है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करते हुए कहा, इस समय यूट्यूब वीडियो वाले अकाउंट्स को हटाने का हमारा कोई प्लान नहीं है.

    यह कई यूजर्स के लिए एक राहत के रूप में आया कि यूट्यूब वीडियो को लेकर अभी गूगल कोई कदम नहीं उठा रहा है. इस साल के आखिरी में, अगर किसी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कम से कम 2 साल से नहीं किया गया है या उसमें साइन इन नहीं किया गया है, तो कंपनी अकाउंट और उसके कंटेंट को हटा सकती है, जिसमें गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर) और गूगल फोटोज के कंटेंट शामिल हैं.

    पॉलिसी केवल पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर लागू होती है और यह स्कूलों या बिजनेस जैसे अकाउंट्स को प्रभावित नहीं करेगी. गूगल ने कहा, पॉलिसी इनएक्टिव अकाउंट्स वाले यूजर्स को तुरंत प्रभावित नहीं करेगी और दिसंबर 2023 से अकाउंट्स को हटाना शुरू कर देगी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- एक बार में 2 हजार के 10 नोट ही बदल सकते हैं, चेक करें आरबीआई की डिटेल गाइडलाइन्स

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments