Good News: आरा शहर के लोगों के लिए गुड न्यूज है. दरअसल शहर के सुप्रसिद्ध अस्पताल, मां कौशल्या नेत्रालय (फेको सेंटर) में 23 जून 2024 (रविवार) को मेगा आई चेकअप कैंप (आंख जांच शिविर) लगने वाला है. कैंप में मरीजों की आंखों की संपूर्ण बीमारियों का मुफ्त व उचित इलाज किया जाएगा. शहर के निवासी फेको विधि द्वारा मोतियाबिंद का मुफ्त प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) का लाभ उठा सकेंगे. बता दें कि मां कौशल्या नेत्रालय, आरा के शिवगंज मोहल्ले में सपना सिनेमा हॉल के नजदीक स्थित है.
कैंप लगने का ये है समय
23 जून को कैंप लगने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. मरीजों को अपने साथ में आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. आरा के लोग इस मौके का लाभ उठा सकेंगे. किसी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 6205064479 या 7903402987 पर कॉल कर सकते हैं.

अस्पताल में दी जाएंगी इतने प्रकार की मुफ्त सेवाएं
. जापानी फेको मशीन द्वारा मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन व विदेशी लेंस ट्रांसप्लांट
. ब्लड शुगर व बीपी से होने वाले आंखों के पर्दे (रेटिना) की बीमारियों की जांच और विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मुफ्त में उचित सलाह
. काला मोतियाबिंद की जांच व उचित इलाज
. चश्मे के पावर की जांच
. ब्लड शुगर व बीपी की जांच
यह भी पढ़ें- काम की खबर: खाने में ऊपर से लेते हैं नमक तो हो जाइए सावधान, बढ़ सकता है क्रोनिक किडनी रोग का खतरा