Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सगिरिराज सिंह ने विपक्ष को लिया निशाने पर, लालू-तेजस्वी पर भी बोला...

    गिरिराज सिंह ने विपक्ष को लिया निशाने पर, लालू-तेजस्वी पर भी बोला हमला

    Bihar Politics: बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाले सोहेल उर्फ मौलवी की सूरत में गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला है. इसके साथ ही हिंदू धर्म पर तंज कसने पर गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव और लालू यादव को भी निशाना बनाया. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में एक बड़ी साजिश रची जा रही है. इसका खुलासा सूरत में पकड़े गए सोहेल नामक शख्स के जरिए हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थकों की हत्या की साजिश रची जा रही है. नूपुर शर्मा, टी राजा जैसे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने देश के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सचेत हो जाएं, पीएम नरेंद्र मोदी केवल पिछड़ों के बेटा नहीं हैंं, बल्कि सनातन धर्म को भी ऊंचाई पर ले जाने का काम कर रहे हैंं. इनके खिलाफ साजिश रचने वालों को पहचानना होगा.

    इसके साथ ही तेजस्वी यादव के हिंदू धर्म के खतरे में होने के तंज पर भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी पूरी दुनिया जानती है कि आपने एमवाई समीकरण क्यों बनाया. आज पिछड़ों का हक मारा जा रहा है, लेकिन आपमें उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू, तेजस्वी, कम्युनिस्ट पार्टियां व कांग्रेस के लोग जब धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दे सके, तो पिछले दरवाजे से मुसलमानों को ओबीसी में शामिल कर आरक्षण दे रहे हैं. कर्नाटक में इसकी शुरुआत हो चुकी है.

    Advertisement

    भाजपा नेता ने कहा कि इससे पिछड़ों का हक मारा जा रहा है. लेकिन लालू, तेजस्वी जैसे लोगों की जुबान पर ताला लगा है. यह देश के खिलाफ साजिश है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस साजिश को रोकने के लिए उनकी पार्टी हर स्तर पर प्रयास करेगी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अब जाति नहीं ‘रिपोर्ट कार्ड’ से चुनाव जीते जाते हैं- सम्राट चौधरी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments