Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्स'वन नेशन-वन इलेक्शन' देश हित में, इससे खर्चों में होगी कटौती- गिरिराज...

    ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ देश हित में, इससे खर्चों में होगी कटौती- गिरिराज सिंह

    One Nation One Election: केंद्र सरकार ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयक 16 दिसंबर को लोकसभा में पेश करेगी. ये विधेयक संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्रशासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल निचले सदन में इन्हें पेश करेंगे. विपक्षी पार्टियां इन संविधान संशोधनों को देश के संघीय ढ़ांचे के खिलाफ बता रही हैं. इस पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि वन नेशन-वन इलेक्शन देश हित में है. इससे खर्चों में कटौती होगी और पैसे की बचत होगी. गिरिराज सिंह ने कहा, “एक देश, एक चुनाव देश के हित में है. इससे विकास में कोई रुकावट नहीं आती. खर्चों में कटौती होगी और पैसे की बचत होगी. अगर हम 1967 तक देखें, तो देश में ‘एक देश, एक चुनाव’ ही हो रहा था और उस समय संघीय संरचना पर कोई आंच नहीं आई थी. यह कहना कि संघीय संरचना पर चोट पड़ रही है, गलत है. वास्तव में, यह देश को और मजबूत बनाएगा और विकास को गति देगा. अगर कहीं कुछ बदलाव होंगे, तो वह कानून के अनुसार होंगे और लोग उस पर अपनी राय देंगे.”

    गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “एक देश, एक चुनाव देश के हित में है और अगर कांग्रेस इसे नकारती है, तो मुझे लगता है कि यह दोहरे मापदंड को दिखाता है. यह कहना कि संविधान को कुचला जा रहा है, गलत है, क्योंकि 1967 तक यह व्यवस्था चल रही थी. संविधान तो तब ठीक था, लेकिन आज ‘एक देश, एक चुनाव’ पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस ने जितना संविधान को नुकसान पहुंचाया है, शायद ही किसी ने किया हो. पीएम मोदी ने कभी संविधान के खिलाफ कुछ नहीं किया.”

    Advertisement

    संसद में प्रियंका गांधी द्वारा विरोध करने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वह बड़े घर में पैदा हुई हैं, उन्होंने कभी सड़क पर आंदोलन नहीं किया. कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को जिस तरह से अपमानित किया है, वह शायद किसी और ने नहीं किया. राजनाथ सिंह ने कहा था कि कांग्रेस ने संविधान को अपनी जेब में रखा है और आज भी यही कर रही है.” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 दिसंबर को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक को मंजूरी दी थी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पुलिस मेरी सुरक्षा के साथ कर रही है खिलवाड़- पप्पू यादव

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments