Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सGiriraj Singh ने Lalu Yadav को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो...

    Giriraj Singh ने Lalu Yadav को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो बिहार में RSS को बैन करके दिखाएं

    पटना: केंद्र सरकार द्वारा पीएफआई (PFI) को 5 साल तक बैन करने की घोषणा के बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने आरएसएस को बैन करने के लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो बिहार में RSS को बैन करके दिखाएं. सिंह ने लालू यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव पहली बार 1990 में जब बिहार के मुख्यमंत्री बने थे तब वो इसी आरएसएस और बीजेपी का गुणगान किया करते थे, लेकिन आज वोट बैंक के लालच में वो PFI जैसे संगठन की तारीफ कर रहे हैं.

    गिरिराज सिंह ने लालू यादव को चुनौती देते हुए ट्वीट कर कहा, “हमें आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है, क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह पीएफआई के सदस्य हैं? बिहार में उनकी सरकार है, हिम्मत है तो बिहार में आरएसएस को बैन कर दो.” लालू यादव को 1990 की याद दिलाते हुए सिंह ने आगे कहा, “लालू यादव की याददाश्त कमजोर हो गई है, 1990 में जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब वे इसी RSS और BJP का गुणगान कर रहे थे, आज वोट बैंक की जरूरत है तो PFI की तारीफ कर रहे हैं.”

    गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार को PFI पर बैन लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी बैन लगाने की मांग की थी. जिस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने आरजेडी सुप्रीमो को यह चुनौती दी है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar: छात्रा ने की सैनिटरी पैड की मांग तो IAS अधिकारी के बिगड़े बोल, कहा- कल कंडोम भी देना पड़ेगा?

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments