Ghulam Nabi Azad Attack on Congress: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी की नींव कमजोर हो गई है और वह कभी भी बिखर सकती है. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि ‘बीमार’ कांग्रेस ‘कंपाउंडर’ से दवा ले रही है, चिकित्सक से नहीं. आजाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व के पास चीजें सही करने का समय नहीं है, राज्यों में उसके नेता पार्टी के सदस्यों को एकजुट रखने के बजाय उन्हें जाने दे रहे हैं.’’
आजाद ने राहुल गांधी और जयराम रमेश पर साधा निशाना
‘मोदी-मय’ होने के आरोप को लेकर आजाद ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो लोग संसद में भाषण देकर उनसे गले मिलते हैं, वो मिले हैं या नहीं?’’ जयराम रमेश (Jairam Ramesh) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहले वह अपने डीएनए की जांच कराएं. वह तो पहले फ्रीलांसर थे. वह बताएं कि पहले किस सरकार के कर्मचारी थे. वह हमारी पार्टी में नहीं थे. पहले वह अपनी जांच कराएं कि उनका डीएनए किस पार्टी का है.’’ आजाद ने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा अफसोस की बात यह है कि जो बाहरी हैं, जो चापलूसी करते हैं, उन्हें पद मिले हैं.’’
कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार- आजाद
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपने इस्तीफे का पत्र भेजा था. जिसमें सबसे सख्त बयान राहुल गांधी को लेकर है. गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनके करीबी नेताओं को दोषी ठहराया है.
(इनपुट-भाषा)