Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeमनोरंजनआरा के सिनेमा हॉल में Gadar 2 देखने का बना रहे हैं...

    आरा के सिनेमा हॉल में Gadar 2 देखने का बना रहे हैं प्लान? मनोरंजन पर भारी पड़ सकता है शोरगुल

    Gadar 2 in Ara Cinema Hall: आरा: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ मूवी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. गदर 2 में, सनी देओल ने 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर: एक प्रेम कथा से तारा सिंह की अपनी भूमिका को दोहराया है और अमीषा पटेल सकीना के रूप में वापस आ गई हैं. गदर 2 ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में गदर मचा दिया है. थिएटर से फिल्म देखकर निकले लोगों ने मूवी की काफी प्रशंसा की है, खासकर सनी देओल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. अधिकांश लोगों ने यही कहा कि ‘गदर 2’ ने गदर मचा दिया और मनोरंजन से पूरा पैसा वसूल हो गया. कई लोगों ने तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर डिक्लेयर कर दिया है.

    आरा में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे मूवी देखने
    अब हम बात कर रहे हैं बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर के सिनेमाघर की. फिलहाल, आरा के मोती महल सिनेमा हॉल में गदर 2 मूवी लगी है. शुक्रवार को भारी संख्या में लोग दोपहर 12 से 3 का शो देखने के लिए मोती महल पहुंचे थे. लोगों में गदर 2 देखने का उत्साह इतना अधिक था कि बारिश के बावजूद लोग भीगते हुए सिनेमा हॉल में पहुंच गए. हॉल के गेट के अंदर से बाहर तक लोगों की खचाखच भीड़ जुटी हुई थी और टिकट काउंटर का नजारा तो ऐसा था कि मानो लोग टिकट नहीं, बल्कि संजीवनी बूटी के लिए संघर्ष कर रहे हों. देखते ही देखते हॉल की सभी टिकटें बिक गईं.

    सीटों से अधिक संख्या में हुई टिकटों की बिक्री
    आरा के मोती महल सिनेमा हॉल में शुक्रवार को 12 से 3 के शो में सीटों से काफी अधिक संख्या में टिकटों की बिक्री कर दी गई. इतना ही नहीं, बिना सीट नंबर के जैसे-तैसे लोगों को हॉल में बिठाया गया. लिमिट से अधिक संख्या में टिकटों की बिक्री के कारण कई लोगों को मूवी देखने में काफी परेशानी हुई. अतिरिक्त लोगों को बिठाने के लिए बेंच और टेंट हाउस वाली कुर्सियों के इंतजाम किए गए थे. कई दर्शक तो मूवी शुरू होने के बाद भी आधा घंटा से भी अधिक समय तक सीट के लिए संघर्ष करते दिखे. वहीं, पंखा आदि की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कुछ दर्शक गर्मी से परेशान होकर इंटरवल से पहले ही सिनेमा छोड़कर निकल गए.

    आरा के हॉल में 3 घंटे तक होता रहा हो-हल्ला
    आरा में शहर के साथ ही आसपास के गांवों के लोग भी काफी संख्या में गदर 2 फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. खासकर 20 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं की संख्या अधिक है. यदि आप इन दिनों आरा के सिनेमा हॉल में परिवार या बच्चों के साथ गदर 2 मूवी देखने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बार सोच लेना चाहिए. बेहतर यही रहेगा कि आप इस समय फैमिली के साथ सिनेमा देखने का प्लान स्थगित कर दें. क्योंकि, यदि इस समय आप मूवी देखने जाएंगे तो कुछ जाहिल लोग आपके और आपके परिवार के मनोरंजन में खलल डालने से बाज नहीं आएंगे. पूरी मूवी के दौरान आपको हर एक सीन या डायलॉग पर फूहड़ टाइप लोगों का शोर शराबा ही सुनने को मिलेगा. जिससे आपके इंटरटेनमेंट का मजा किरकिरा हो सकता है.

    यह भी पढ़ें- Karachi to Noida: सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, ऑडिशन शुरू

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments