Monday, April 7, 2025
spot_img
Homeक्राइमFraud: बिहार में लोन देने के नाम पर 5 करोड़ से अधिक...

Fraud: बिहार में लोन देने के नाम पर 5 करोड़ से अधिक की ठगी, धोनी की तस्वीर का करते थे इस्तेमाल

Fraud: पटना: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फोटो का इस्तेमाल कर 5 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुछ लोगों ने लोन देने के नाम पर धनी फाइनेंस नाम की एक फर्जी कंपनी खोली और देशभर में करोड़ों रूपए की ठगी कर ली. ठगों ने इस कंपनी के लोगो पर क्रिकेटर धोनी की तस्वीर लगा रखी थी.

पुलिस के अनुसार, ये प्रोसेसिंग के नाम पर 50 हजार रुपए तक लेते थे. इनके पास कई लोगों के नाम, पता और फोन नंबर थे, जिन्हें कॉल कर आसान किस्तों पर लोन उपलब्ध कराने का झांसा दिया जाता था. पटना के पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि कंकड़बाग दक्षिणी गोलंबर के समीप स्थित गली से पहले दो ठग, गौतम कुमार (नालंदा) और भरत कुमार ( नालंदा) को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया. इसके बाद, पुलिस उनकी निशानदेही पर खेमनीचक स्थित जालसाजों के दफ्तर पहुंच गई, जहां से तीन और अपराधी पकड़े गए. उनमें आकाश कुमार सिन्हा (नालंदा), राजीव रंजन (बरबिगहा, शेखपुरा) और आकाश कुमार (मालसलामी, पटना) शामिल हैं. आकाश सिन्हा और आकाश कुमार पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुके हैं.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढ़िल्लो ने बताया कि इस गैंग के सदस्य पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, इंश्योरेंस और जीएसटी के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे. इन्होने दो कमरों का फ्लैट लेकर कार्यालय भी खोल रखा था. ठगों के पास से 1.45 लाख नकद रुपये, लैपटॉप, महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, रजिस्टर, 10 मोबाइल फोन, बाइक और 30 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- J&K: सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियों को भेजा जहन्नुम, कश्मीरी पंडितों की हत्या का लिया बदला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments