Patna News: पटना हाईकोर्ट (Patna High court) में नौकरी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. हाईकोर्ट में पीए की नौकरी के नाम पर मुंगेर की एक छात्रा से जालसाजों ने ठगी की है. मामला सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन भी हैरान है. जालसाजों ने पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के फर्जी हस्ताक्षर से छात्रा को नियुक्ति पत्र भेजा. अब इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि सरकारी नौकरी (Government Job) दिलाने के नाम पर जालसाजों ने बड़ा नेटवर्क बना लिया है. इसके जरिए युवाओं के साथ लगातार ठगी की जा रही है. इस बार पटना हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है.
ऐसे हुआ खुलासा
पीए की बहाली के नाम पर मुंगेर की युवती दीक्षा कुमारी से ठगी की गई है. दरअसल पटना हाईकोर्ट में पीए की बहाली के लिए कोई पद रिक्त नहीं हुआ है. इसके बावजूद, जालसाजों ने छात्रा को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) भेज दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब मुंगेर के सुंदरपुर की छात्रा दीक्षा कुमारी ने वह फर्जी नियुक्ति पत्र पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को स्पीड पोस्ट से भेजा. स्पीड पोस्ट आने के बाद चर्चा हुई कि जब कोई पद नहीं निकाला गया तो नियुक्ति पत्र कैसे मिला.
कोतवाली थाने में केस दर्ज
फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार जयकुमार सिंह ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. कोतवाली थानेदार ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, दर्ज केस में कहा गया है कि पीए के पद के लिए छात्रा को जो नियुक्ति पत्र दिया गया है, उसमें हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल का फर्जी हस्ताक्षर है. पुलिस उस छात्रा को नोटिस देकर बुलाएगी और सारी जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पत्नी के खौफ से जेडीयू लीडर पहुंचे सीएम आवास, रो-रोकर लगाई सुरक्षा की गुहार