Encounter in Shopian: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई दो मुठभेड़ में चार आतंकवादी (Four Terrorists) मारे गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, शोपियां के द्राच इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि दक्षिण कश्मीर जिले के मूलु इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक आतंकवादी मारा गया.
Second encounter started in Moolu area of Shopian. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Jammu & Kashmir Police https://t.co/0JLAxW6Hwz
— ANI (@ANI) October 5, 2022
जैश के तीन में से दो आतंकवादियों की पहचान की गई
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ शोपियां जिले (Shopian District) के द्राच में हुई मुठभेड़ में जैश (Jaish) के तीन आतंकवादी मारे गए.’’ उन्होंने बताया कि मूलु इलाके (Moolu Area) में मारा गया आतंकवादी लश्कर (Lashkar) से जुड़ा था. कुमार ने बताया कि द्राच इलाके में मारे गए जैश के तीन में से दो आतंकवादियों की पहचान हनान बिन याकूब और जमशेद कुमार के तौर पर हुई है.
विशेष पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल थे मारे गए आतंकवादी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि ये आतंकवादी 2 अक्टूबर को पुलवामा के पिंगलाना में विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) जावेद डार और जिले में 24 सितंबर को पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल थे.
(इनपुट-भाषा)