Mulayam Singh Yadav Health Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मेदांता अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सिंह के परिवार के सदस्य गुरुग्राम पहुंच रहे हैं.
एक्सपर्ट डॉक्टर्स की निगरानी में हो रहा मुलायम सिंह का इलाज
मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह यादव पहले से वहां मौजूद हैं, जबकि पार्टी के अध्यक्ष व मुलायम के बेटे अखिलेश यादव लखनऊ (Metro City Lucknow) से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन सूद और डॉ. सुशील कटारिया की निगरानी में 82 वर्षीय सिंह का इलाज किया जा रहा है.
मुलायम सिंह लंबे समय से हैं बीमार
बता दें कि मुलायम सिंह का 22 अगस्त से बीमारी का इलाज किया जा रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, “मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना कर रहे हैं.”
(इनपुट-भाषा)