Bhojpur News: आरा: पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह रविवार को आरा पहुंचे. सर्किट हाउस के गेट पर पहुंचते ही एनडीए कार्यकताओं व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. समर्थकों द्वारा आरा का विकास पुरुष जिंदाबाद, आरके सिंह जिंदाबाद, देखो-देखो कौन आया..शेर आया, भोजपुर का तकदीर आरके सिंह, भारत माता की जय, तुम मत घबराना, हम आपके साथ हैं आदि नारे लगाए गए. पूर्व सांसद ने कार्यकताओं व समर्थकों से मिल उनका हौसला बढ़ाया. वह समय भावुक हो गया, जब भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकताओं और समर्थकों की आंखों से आंसू निकल गए.
मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं अभी भी आरा का प्रतिनिधि हूं. मेरे द्वारा स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण होंगे. आपलोगों ने मुझे 2014, 2019 में दो बार मौका दिया और 2024 में भी साढे़ चार लाख से अधिक जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. मैं हमेशा आपलोगों की सेवा करता रहूंगा. इस बार भीषण गर्मी में भी एनडीए कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और मेरे लिए पार्टी का झंडा बुलंद किया, इसके लिए मैं जिले के आप सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. आरके सिंह ने कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव था. नरेंद्र मोदी विश्वस्तरीय नेता हैं. राजद और माले द्वारा जनता को यह कभी नहीं बताया गया कि यह देश का चुनाव है, प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है.
पूर्व एमपी ने कहा कि राजद और माले ने लोगों को सिर्फ जाति के नाम पर बरगलाया और लोगों ने जाति के नाम पर वोट किया. जबकि नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा अतिपिछड़ों के नेता हैं. बिहार जातिवाद के कारण ही पिछड़ा है. जाति के नाम पर प्रतिनिधि चुनेंगे, जो चरित्रहीन और भ्रष्टाचारी होगा तब विकास कैसे होगा? आप सभी को इस चुनाव से सबक लेकर बिहार विधानसभा के चुनाव मे सजग रहना होगा, क्योंकि बिहार का चुनाव देश के लिए नहीं, बल्कि आपके लिए होगा. विपक्षियों के बरगलाने पर अपने जाति के नाम पर वोट मत कीजिएगा. उनका डटकर मुकाबला करना है और 2025 में मुंहतोड़ जवाब देना है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, विधान पार्षद जीवन कुमार, भाजपा मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कसा तंज