Motihari: बिहार के मोतिहारी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक बच्चे के पेट के अंदर भ्रूण पाया गया. हाल ही में मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में 40 दिन के बच्चे को इलाज के लिए लाया गया था. डॉक्टर को बताया गया कि बच्चे के श्रोणि के पास का क्षेत्र फूला हुआ था. पेट फूलने के कारण बच्चा ठीक से पेशाब नहीं कर पा रहा था. इसका कारण जानने के लिए डॉक्टर ने बच्चे की जांच कराई.
टेस्ट रिजल्ट ने सभी को कर दिया हैरान
बता दें कि बच्चे के परीक्षण के परिणामों ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि डॉक्टरों ने खुलासा किया कि जब बच्चा मां के गर्भ में था तब उसके पेट में एक भ्रूण विकसित हो गया था. इस बारे में बताते हुए रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर उमर तबरेज ने कहा कि मेडिकल भाषा में इसे ‘भ्रूण में भ्रूण’ (Fetus in Fetu) या बच्चे के पेट में भ्रूण की उपस्थिति कहा जाता है. उन्होंने कहा कि यह दुर्लभ मामला है जो 10 लाख मामलों में 5 मरीजों में होता है.
सफल रहा बच्चे का ऑपरेशन
बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के बाद बच्चे के पेट से भ्रूण को सफलतापूर्वक निकाला गया. डॉ उमर ने कहा कि कुदरत की अनोखी कहानी का गवाह बना बच्चा ऑपरेशन के बाद बिल्कुल ठीक है. बच्चा ऑपरेशन के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
चर्चा का विषय बना मोतिहारी का ये मामला
आपने एक साथ दो बच्चों, तीन या चार बच्चों के जन्म की खबरें तो जरूर सुनी होंगी, लेकिन ऐसा मामला कम ही सामने आता है कि नवजात शिशु के पेट में एक शिशु मौजूद होता है. हालांकि, पूर्व में कुछ ऐसे मामले जैविक कमी के कारण सामने आ चुके हैं. बहरहाल, मोतिहारी का यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.