Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    HomeएजुकेशनJharkhand: झारखंड में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी कॉलेजों...

    Jharkhand: झारखंड में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी कॉलेजों के समान होगी फीस

    रांची: झारखंड के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की पचास फीसदी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए निर्धारित फीस के आधार पर दाखिले लिये जायेंगे. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने बताया कि इस नियम का लाभ यूक्रेन से वापस लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को भी हासिल होगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस नियम को लागू कराने का निर्देश दिया गया है.

    झारखंड के 7 सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में कुल 680 सीटें हैं, जबकि 2 निजी कॉलेजों में 250 सीटें हैं. इस तरह राज्य में उपलब्ध कुल 930 में से 805 सीटों पर स्टूडेंट्स सरकार की ओर से निर्धारित फीस चुकाकर मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे. झारखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रतिवर्ष लगभग 50 हजार रुपये बतौर फीस चुकाने पड़ते हैं, जबकि निजी कॉलेजों की सालाना फीस 10 से 12 लाख रुपये है. झारखंड में 2 निजी मेडिकल कालेज हैं. इनमें से टाटा स्थित मनिपाल मेडिकल कॉलेज में 140 और पलामू में लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कालेज में 100 सीटें उपलब्ध हैं.

    बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने अपने दिशानिर्देशों में कहा है कि निजी मेडिकल कालेजों में 50 फीसदी सीटों की फीस अब किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों के बराबर होगी. इस शुल्क का लाभ पहले उन उम्मीदवारों को मिलेगा, जिन्होंने सरकारी कोटे की सीटें हासिल की हैं. यह सीमा संबंधित मेडिकल कॉलेज की कुल स्वीकृत सीटों की संख्या के 50 प्रतिशत तक ही सीमित होगी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- CUET UG Result 2022: एनटीए ने जारी किया कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम, करें चेक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments