Facebook: पिछले दो दशक में टेक्नोलॉजी ने जिस रफ्तार से तरक्की की है, उसने लोगों की जीवनशैली को एकदम बदल दिया है. फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट ने दुनिया को आपके टेबल से होते हुए आपके हाथ तक पहुंचा दिया. सोशल मीडिया के जरिये लोगों के सामाजिक जीवन में आए इस बदलाव में 4 फरवरी का एक खास महत्व है.
दरअसल, 2004 में 4 फरवरी को ही मार्क जुकरबर्ग ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपने साथ पढ़ने वाले तीन दोस्तों के साथ मिलकर बनाई वेबसाइट ‘फेसबुक’ को लांच करके दुनियाभर के लोगों को ‘फ्रेंड्स’ और ‘लाइक’ को गिनते रहने का एक नया गणित दे दिया. हालत यह है कि दुनिया के अरबों लोग अपनी हर गतिविधि को ‘शेयर’ करते हैं और यही उनकी दुनिया बन गई है.
जुकरबर्ग ने फेसबुक के जरिये अपनी तकदीर बदल दी और पूरी दुनिया की तस्वीर. मौसम के बाद शायद यह पहली चीज है, जो दुनिया के इतने लोगों को एक साथ प्रभावित करने का माद्दा रखती है. हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की बहुत-सी साइट आती रहीं, लेकिन फेसबुक ने अपनी जगह मजबूती से बनाए रखी.
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)