EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने स्टेनोग्राफर (ग्रुप-सी) के पदों पर भर्ती के लिए मार्च महीने में आवेदन आमंत्रित किया था. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से जारी है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल 2023 है. ऐसे में, अभ्यर्थियों को आवेदन करने में अब एक पल की भी देरी नहीं करनी चाहिए. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार NTA के रिक्रूटमेंट पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 185 पदों को भरा जाना है.
ये है पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना आवेदन की आखिरी तारीख के अनुसार की जाएगी. योग्यता मानदंड की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें डिटेल नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Utility News: गर्मियों में अधिक बिजली बिल से हैं परेशान? इन उपायों से करें खपत में कमी