EOU Raid in Bihar: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शनिवार को बिहार शिक्षा विभाग की उप निदेशक विभा कुमारी के तीन ठिकानो पर छापेमारी की. वैशाली जिले के वैशाली थाने के धर्मपुर गांव के अलावा पटना में उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई. आर्थिक अपराध इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि इओयू, पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि विभा कुमारी ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है.
जांच में आरोप को पाया गया सही
शिकायत के बाद हुई जांच में आरोप को सही पाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, इनकी संपत्ति आय से लगभग 52.03 प्रतिशत अधिक पायी गई है. विभा कुमारी उच्च शिक्षा में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
पटना और वैशाली के आवास पर लंबे समय तक जारी रही रेड
जांच रिपोर्ट आने बाद आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों और पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. आर्थिक अपराध इकाई की टीम शनिवार की सुबह ही अधकारी के पैतृक आवास पर पहुंची. उनके पटना और वैशाली के आवास पर लंबे समय तक छापेमारी जारी रही. अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस छापेमारी में कितनी अवैध संपत्ति मिली है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- By Elections: लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर 5 दिसंबर को होंगे उपचुनाव