Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलEngineer's Day: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बुनियादी ढ़ांचा बढ़ाने की दिशा...

    Engineer’s Day: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बुनियादी ढ़ांचा बढ़ाने की दिशा में काम कर रही सरकार

    Engineer’s Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को ‘इंजीनियर डे’ (अभियंता दिवस) के मौके पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह भारत की खुशनसीबी है कि उसके पास बड़ी संख्या में ऐसे कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियर हैं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है. इंजीनियर दिवस तत्कालीन मैसूर साम्राज्य के दीवान एम विश्वेश्वरैया (M Visvesvaraya) की जयंती के मौके पर मनाया जाता है, जिन्हें इंजीनियरिंग क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्यों के लिए जाना जाता था.

    देश में बड़ी संख्या में कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियर
    पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “इंजीनियर दिवस पर सभी इंजीनियरों को शुभकामनाएं. हमारा देश खुशनसीब है कि हमारे पास बड़ी संख्या में ऐसे कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियर हैं, जो राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं. हमारी सरकार अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering Colleges) के निर्माण सहित इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बुनियादी ढ़ांचे को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.”

    इंजीनियर दिवस सर एम विश्वेश्वरैया के अभूतपूर्व योगदान को याद करने का दिन
    नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, “इंजीनियर दिवस पर हम सर एम विश्वेश्वरैया के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हैं. वह इंजीनियरों की भावी पीढ़ियों को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करते रहें, यही कामना है.” प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का एक अंश भी साझा किया, जिसमें वह इस विषय पर बात करते सुनाई दे रहे हैं.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Delhi Ramlila: रामलीला में अभिनय करते दिखेंगे मोदी के मंत्री, ‘बाहुबली’ प्रभास करेंगे रावण का दहन

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments