Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: सक्षमता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इसी माह मिलेगी पोस्टिंग-...

    Bihar: सक्षमता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इसी माह मिलेगी पोस्टिंग- शिक्षा मंत्री

    Bihar News: पटना: बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है, उन्हें महीने के अंत तक स्कूलों में पोस्टिंग दे दी जाएगी. उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है. यहां करीब छह लाख शिक्षक हैं, सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. टीआरई-3 के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा, यह परीक्षा बीपीएससी द्वारा ली जाती है. जहां-जहां परीक्षाएं हुई हैं, जल्द ही परिणाम भी घोषित किया जाएगा. नौकरी की नई भर्तियों के संबंध में उन्होंने कहा, हमने नई भर्तियों के लिए सूचना भेज दी है. चूंकि, आरक्षण के चलते रोस्टर में बदलाव आया है. जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से नई भर्तियों के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

    स्कूलों को 50 हजार रुपए का फंड दिया जाएगा, इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि कोई नई पॉलिसी लेकर नहीं आए हैं. स्कूलों में छोटे कार्यों के लिए, रखरखाव के लिए यह फंड दिया जा रहा है. शौचालय, पानी, बिजली जैसी सुविधाओं में अगर कुछ मरम्मत की जरूरत है तो इस राशि से उसे पूरा कराया जा सकता है. चूंकि, अभी तक स्कूल के हेडमास्टर के पास कोई विशेष फंड नहीं होता था. कई स्कूलों में डेवलपमेंट फंड है, लेकिन वह कमेटी के माध्यम से होता है. उन्होंने कहा, जब आप स्कूल में हेडमास्टर के हाथों में बच्चों का भविष्य दे रहे हैं, तो इतना विश्वास करना होगा कि वह सरकार के द्वारा मिलने वाले फंड का गलत इस्तेमाल न करते हुए सदुपयोग करेंगे और जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल करेंगे.

    Advertisement

    बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में पानी-बिजली और शौचालय की घोर कमी है. अगर किसी स्कूल में यह सुविधा है, तो उसका ठीक ढ़ंग से रखरखाव नहीं किया जा रहा है. स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक रखरखाव के लिए फंड नहीं होता है. ऐसे में, बिहार सरकार स्कूलों की दशा को सुधारने के लिए फंड देगी. साथ ही सरकार इस पर भी निगरानी करेगी कि स्कूल के हेडमास्टर के माध्यम से पैसों का इस्तेमाल किन-किन कार्यों के लिए किया गया.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Hindi Diwas 2024: हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं की सखी, पीएम ने वैश्विक मंचों पर भी हिंदी को बढ़ावा दिया

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments