Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलNational Herald Case: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल हेराल्ड के...

    National Herald Case: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में मारी रेड

    National Herald Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड अखबार के कार्यालय पर पार्टी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की. हाल ही में ईडी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से कई दिनों तक पूछताछ की थी.

    जांच एजेंसी ने फिलहाल नहीं दिया कोई आधिकारिक बयान
    मंगलवार सुबह जांच अधिकारियों की एक टीम नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. फिलहाल जांच एजेंसी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान (Official Statement) जारी नहीं किया है.

    सोनिया और राहुल से भी की गई थी पूछताछ
    पिछले सप्ताह ही नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान, सोनिया गांधी से अखबार के कामकाज और संचालन, इसके विभिन्न पदाधिकारियों की भूमिका और नेशनल हेराल्ड और यंग इंडियन के मामलों में उनकी और राहुल गांधी की भागीदारी के बारे में सवाल पूछे गए थे. इससे पहले जून में ED ने इस मामले में राहुल गांधी से पांच दिनों तक पूछताछ की थी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- WhatsApp ने जून में भारत में 22 लाख से अधिक खातों पर लगाया बैन

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments