Earthquake in Nepal: नेपाल में बुधवार, 19 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेटंर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल के काठमांडू से 53 किमी पूर्व में भूकंप का केंद्र था. भूकंप के झटके दोपहर 2.53 PM पर महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है. यह जमीन से 10 किमी नीचे की गहराई में था. हालांकि, अभी तक भूकंप के कारण किसी भी तरह के नुकसान की कहीं से कोई सूचना नहीं आई है.
बिहार में भी डोली धरती
बता दें कि बिहार में भी कई जगहों पर लोगों को भूकंप के झटके का आभास हुआ. हालांकि, कोई हताहत की खबर नहीं है. खबर लिखे जाने तक किसी भी स्थान से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में पटना के अलावे अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की चर्चा हो रही है. हालांकि, ये झटके हल्के ही बताए जा रहे हैं.
इससे पहले जुलाई में आया था भूकंप
गौरतलब है कि इससे पहले, जुलाई माह में नेपाल में भूकंप से धरती डोली थी. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई थी. इसका केंद्र काठमांडू से 147 किमी दूर था.
भूकंप आने पर बरतें ये सावधानियां
भूकंप आने के दौरान यदि आप घर या कार्यालय में हैं तो कोशिश करें की जल्दी से बाहर खुले मैदान में आ जाएं. किसी भी बिल्डिंग, पेड़ या बिजली के खंभे के पास जाने से बचें. घर या दफ्तर से निकलने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल भूल कर भी नहीं करें. इस दौरान सीढ़ियों का ही इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- Defence Expo 2022: रक्षा बजट का 68% स्वदेशी उपकरणों की खरीद के लिए आवंटित