पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान में इस बार रावण वध (Ravan Vadh) कार्यक्रम को यादगार और आकर्षक बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है. इस साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला खास होगा. पुतले को पहनाने के लिए वस्त्र राजस्थान और दक्षिण के राज्यों से मंगाए जाएंगे. दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नेपानी ने गुरुवार को बताया कि इस बार 70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकर्ण और 60 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए पटना और गया के कारीगर लगाए गए हैं.
घर बैठे भी लोग देख सकेंगे रामलीला कार्यक्रम
कमल नेपानी ने बताया कि इस बार पुतले के लिए राजस्थान और दक्षिण के राज्यों से वस्त्र मंगाए जाएंगे. रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले राजस्थान व दक्षिण भारत के वस्त्रों में दिखेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल (Corona Period) में भव्य आयोजन नहीं किया गया था, इस कारण इस साल आयोजन को यादगार और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. आयोजन को लोग घर बैठे भी देख सकें, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है.
इस बार कलाकारों का परिधान भी होगा खास
बताया गया कि पुतले का निर्माण हिंदू-मुस्लिम कारीगर करते हैं. इस वर्ष भी गया और पटना के कारीगर पुतले का निर्माण कर रहे हैं. नवमी को रामलीला (Ramlila) का मंचन कालीदास रंगालय के प्रेक्षागृह में होगा. इस वर्ष रामलीला में कलाकारों का भी विशेष परिधान (Special Dress) तैयार किया जा रहा है. मां सीता का अभिनय करने वाली कलाकार की साड़ी पर मिथिला पेंटिंग (Mithila Painting) उकेरी जा रही है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- NEET UG Result 2022 Out: घोषित हुआ नीट एग्जाम का रिजल्ट, राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप