Delhi Politics: भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपना ‘झूठा कहीं का’ कैंपेन शनिवार से शुरू कर दिया है. भाजपा ने इस अभियान के लिए शनिवार को 27 मिनट की एक वीडियो फिल्म भी जारी की, जिसमें केजरीवाल के बयानों और उनसे जुड़ी मीडिया खबरों के जरिए यह साबित करने का प्रयास किया गया है कि केजरीवाल के झूठों व यू टर्नों से दिल्ली की जनता स्तब्ध है.
“झूठा कहीं का” अभियान के तहत वीडियो वैन का शुभारंभ। @PandaJay @Virend_Sachdeva @RamvirBidhuri @M_Lekhi #केजरीवाल_झूठा_कहीं_का https://t.co/SFvFFfq5yE
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 6, 2023
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को शुरू करते हुए शनिवार को 14 वीडियो वैन को भी लॉन्च किया. ये सभी वीडियो वैन केजरीवाल पर भाजपा द्वारा बनाए गए 27 मिनट के इस वीडियो फिल्म को पूरी दिल्ली में दिखाएंगे.
झूठे, चोर और मक्कार की कहानी-अरविंद केजरीवाल की जुबानी। Part- 1#केजरीवाल_झूठा_कहीं_का pic.twitter.com/l0CjkUagbN
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 6, 2023
बताया जा रहा है कि ये वीडियो वैन दिल्ली में प्रतिदिन दस अलग-अलग जगहों पर शो करेंगे, जिसमें दिल्ली की जनता को केजरीवाल पर बनाए गए इस वीडियो को दिखाया जाएगा. भाजपा की योजना 4 सप्ताह के इस कैंपेन के दौरान दिल्ली में इस वीडियो के लगभग 4200 शो आयोजित करने की है.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- Bihar News: माइनिंग इंस्पेक्टर्स को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देगी बिहार सरकार