Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीDelhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 10...

    Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 10 नवंबर को सुनवाई

    Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में वायु प्रदूषण के संबंध में तत्काल कदम उठाने की मांग वाली याचिका पर 10 नवंबर को विचार करने के लिए तैयार हो गया. एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले को रखा और तत्काल सुनवाई की मांग की. वकील ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि के कारण राजधानी में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में है.

    गुरुवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 418
    शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस बात से सहमत है कि मामले में हस्तक्षेप की आवश्यकता है. पीठ ने याचिका पर सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख को निर्धारित किया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 418 दर्ज किया गया.

    शाम तक और खराब हुआ एक्यूआई
    आंकड़ों के अनुसार शाम तक, एयर क्वालिटी इंडेक्स और भी खराब हो गया और बढ़कर 458 हो गया. एसएएफएआर के आंकड़ों के मुताबिक, पीएम 2.5 और पीएम 10 की सांद्रता क्रमश: 458 और 433 थी, दोनों एक ही ‘गंभीर’ श्रेणी में थे. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है. 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101- 200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- मोरबी पुल हादसा: गुजरात सरकार ने नगरपालिका के मुख्य अधिकारी को किया निलंबित

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments