Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीDelhi News: फोन कॉल पर सम्मोहित कर रुपये ठगने का दावा, विशेषज्ञों...

    Delhi News: फोन कॉल पर सम्मोहित कर रुपये ठगने का दावा, विशेषज्ञों ने बताया साइबर धोखाधड़ी

    Delhi News: राजधानी में एक फ्रीलांस पत्रकार ने दावा किया है कि एक व्यक्ति ने फोन पर उन्हें सम्मोहित किया और 40,000 रुपये का चूना लगा दिया. रमेश कुमार राजा (40) ने हाल ही में दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और कथित अपराध का ब्योरा दिया. उन्होंने कहा, ‘‘फोन करने वाले ने परिचित होने का आभास कराया और मुझे सम्मोहित कर लिया. फिर उसने मेरे बैंक खाते से पेटीएम यूपीआई के माध्यम से 20-20 हजार रुपये दो बार में धोखाधड़ी से ट्रांसफर करा लिए.’’

    राजा ने दावा किया कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था जो बड़ी विनम्रता से और दोस्ताना अंदाज में बात कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उस व्यक्ति से कहा कि मैं उसे नहीं जानता. तब उसने विनम्रता से कहा, ‘अंदाज लगाओ, मैं कौन हूं. तुम मुझे कैसे भूल सकते हो?’ मुझे उसकी आवाज मेरे एक डॉक्टर मित्र जैसी लगी तो मैंने उससे पूछा कि क्या वही मित्र बात कर रहा है तो उसने कहा कि हां, तुमने सही पहचाना.’’

    राजा ने कहा कि कुछ समय तक इस तरह बातचीत के सिलसिले के बाद उसने परिवार और सेहत जैसी आम बातें कीं. उन्होंने कहा कि फोन करने वाले के अंदाज से उस पर कोई संदेह नहीं हुआ. इसी दौरान उन्हें लगा कि वह अपनी तर्क शक्ति खो चुके हैं और उस व्यक्ति के निर्देशों का पालन करने लगे. उन्होंने बताया कि इस तरह धीरे-धीरे अज्ञात आरोपी ने उनसे पैसे अपने खाते में डलवा लिए.

    राजा को बाद में समझ आया कि वह साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं. हालांकि, सम्मोहन की कला से जुड़े कुछ जानकारों ने बताया कि इस घटना का सम्मोहन से कोई लेना-देना नहीं है. साइबर विशेषज्ञों ने कहा कि यह नए किस्म का अपराध है जिसमें अपराधी लोगों से दोस्ताना तरीके से बात कर ठगने का प्रयास करता है. पुलिस और विशेषज्ञों का कहना है कि यह साइबर धोखाधड़ी के तरीकों में से एक है और किसी तरह के सम्मोहन का मामला नहीं है.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नाबालिग प्रेमी जोड़े के अधजले शव बरामद, ऑनर किलिंग की आशंका

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments