Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीसीबीआई रेड के बाद AAP पार्टी पर हमलावर हुई BJP, नेताओं ने...

    सीबीआई रेड के बाद AAP पार्टी पर हमलावर हुई BJP, नेताओं ने कहा- सिसोदिया का जेल जाना तय

    Delhi News: आबकारी घोटाले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने आ गई है. आप नेता जहां इस पूरे मामले में साजिश कर सिसोदिया को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं भाजपा नेताओं ने मनीष सिसोदिया के जेल जाने को तय बताते हुए यह कटाक्ष भी किया कि वो सत्येंद्र जैन की तरह अपनी याददाश्त न खोएं.

    भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने बिना आग के धुआं नहीं उठने की बात कहते हुए ट्वीट कर कहा, हम बस यही आशा करते हैं कि जैसे गिरफ्तारी के बाद आपके सहयोगी सत्येंद्र जैन की याददाश्त चली गई थी वैसे आप अपनी याददाश्त न खोएं. सिसोदिया जी, बिना आग के धुआं नहीं उठ सकता, माननीय एलजी द्वारा जांच के आदेश के बाद ही इतनी जल्दबाजी में संदिग्ध आबकारी नीति को क्यों उलट दिया गया?

    भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय हेड अमित मालवीय ने अपने नेताओं को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटने के लिए केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा, दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मनमानी थी, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ. यदि यह नीति ठीक थी, तो जांच के आदेश के तुरंत बाद इसे क्यों उलट दिया गया? अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को भी ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया था. वह अभी भी जेल में हैं. सिसोदिया भी जाएंगे.

    दिल्ली से लोक सभा सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और सिसोदिया पर दिल्ली के टैक्सपेयर्स का पैसा डकारने और हवाला कारोबार करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा, 8 साल में ना कोई नया अस्पताल बना, ना सिसोदिया ने कोई नया स्कूल बनाया, दसवीं के रिजल्ट में टॉप 10 रैंकिंग से भी दिल्ली बाहर रही, दिल्ली के टैक्सपेयर्स का पैसा कहां लगाया अरविंद जी? सत्येंद्र जैन ने तो बोल दिया है मेरी याददाश्त चली गयी है, क्या अब शिक्षामंत्री/शराबमंत्री भी यही कहेगा?

    दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विजेंद्र गुप्ता ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, शराब नीति में हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करो. पकड़े जाने पर शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के झूठे प्रचार के नाम पर राजनीति करो. गुप्ता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, जिन लोगों ने भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर पार्टी बनाई, वो अब खुद भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं.

    दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने सिसोदिया को सवालों का जवाब देने की चुनौती देते हुए ट्वीट कर पूछा, तुम इधर-उधर की बात मत करो मनीष सिसोदिया जी, यह बताओ- मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी को ठेका दिया? कार्टेल कम्पनी को ठेका दिया? ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को ठेका दिया? 144 करोड़ रुपए अपने शराब माफिया दोस्तों को दिए? पॉलिटिक्स नहीं सवाल का जवाब दो, अरविंद केजरीवाल?

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्‍थान सरकार 1.35 करोड़ महिलाओं को देगी मुफ्त स्मार्टफोन, तीन कंपनियां दौड़ में

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments