Arvind Kejriwal Big Annoucement: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दीपावली (Diwali) से पहले दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 31 दिसंबर, 2022 तक पानी के बिलों (Water Bill) में 100 प्रतिशत छूट की घोषणा की. सीएम ने कहा कि लोगों को पानी के बकाया बिलों से राहत मिलेगी. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “दिल्ली के लोगों को पानी के बकाया बिलों से राहत देने के लिए सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. पानी के बकाया बिलों पर लगने वाला विलंब शुल्क 31 दिसंबर, 2022 तक 100% माफ किया जाएगा. आप लेट फीस की चिंता किए बिना अपने पुराने बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं.”
दिल्ली की जनता को पानी के बकाया बिलों से राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. पानी के बकाया बिलों पर लगने वाली लेट फ़ीस( लेट पेमेंट सरचार्ज) 31 दिसंबर 2022 तक के लिए 100% माफ रहेगी. यानि आप बिना लेट फ़ीस की चिंता किए अपने पुराने बकाया बिल भर सकते हैं.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2022
बता दें कि दिल्ली के सीएम ने एक प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी है जो यमुना (Yamuna) को प्रदूषण मुक्त बनाएगा. इसके तहत केशोपुर और नजफगढ़ में गिरने वाले 85 MGD सीवर को रोजाना साफ किया जाएगा और नजफगढ़ नाले में डाला जाएगा. इससे यमुना के पानी का प्रदूषण (Yamuna River Pollution) 30 प्रतिशत तक कम होगा. यह कदम यमुना की सफाई में काफी मददगार साबित होगा.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बादली, निगम बोध और मोरी गेट नाले पर सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, “यमुना के पानी को साफ करने के लिए आज तीन और महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है – बादली, निगम बोध और मोरी गेट नाले पर कुल 55 MGD के सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इससे इन नालों का गंदा पानी यमुना (Yamuna) में नहीं जाएगा.”
(इनपुट-एएनआई)