Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीDelhi News: केजरीवाल सरकार का दिल्लीवासियों को तोहफा, पानी के बकाया बिलों...

    Delhi News: केजरीवाल सरकार का दिल्लीवासियों को तोहफा, पानी के बकाया बिलों पर बड़ी राहत

    Arvind Kejriwal Big Annoucement: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दीपावली (Diwali) से पहले दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 31 दिसंबर, 2022 तक पानी के बिलों (Water Bill) में 100 प्रतिशत छूट की घोषणा की. सीएम ने कहा कि लोगों को पानी के बकाया बिलों से राहत मिलेगी. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “दिल्ली के लोगों को पानी के बकाया बिलों से राहत देने के लिए सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. पानी के बकाया बिलों पर लगने वाला विलंब शुल्क 31 दिसंबर, 2022 तक 100% माफ किया जाएगा. आप लेट फीस की चिंता किए बिना अपने पुराने बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं.”

    बता दें कि दिल्ली के सीएम ने एक प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी है जो यमुना (Yamuna) को प्रदूषण मुक्त बनाएगा. इसके तहत केशोपुर और नजफगढ़ में गिरने वाले 85 MGD सीवर को रोजाना साफ किया जाएगा और नजफगढ़ नाले में डाला जाएगा. इससे यमुना के पानी का प्रदूषण (Yamuna River Pollution) 30 प्रतिशत तक कम होगा. यह कदम यमुना की सफाई में काफी मददगार साबित होगा.

    अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बादली, निगम बोध और मोरी गेट नाले पर सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, “यमुना के पानी को साफ करने के लिए आज तीन और महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है – बादली, निगम बोध और मोरी गेट नाले पर कुल 55 MGD के सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इससे इन नालों का गंदा पानी यमुना (Yamuna) में नहीं जाएगा.”

    (इनपुट-एएनआई)

    ये भी पढ़ें- Supreme Court ने वेबसाइट पर प्रत्याशियों की आपराधिक जानकारियां प्रकाशित करने की मांग वाली याचिका खारिज की

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments