Delhi News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि उन्हें सोमवार को सीबीआई द्वारा तलब किया गया है. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी तुलना स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से की और इसे आजादी की दूसरी लड़ाई करार दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीबीआई के समन के बारे में सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, “जेल की सलाखों और फांसी की धमकी भगत सिंह की भावना को कभी नहीं रोक सकी. यह आजादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन हैं आज के भगत सिंह.”
सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला (Delhi Excise Policy Scam) मामले में पूछताछ के लिए सिसोदिया को सोमवार सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में तलब किया है. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट में आगे कहा, 75 साल बाद एक शिक्षा मंत्री ऐसा आया जो बेहतर शिक्षा से गरीबों को उम्मीद दे रहा है. करोड़ों लोगों की दुआएं आपके साथ हैं. इस बीच, एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल पूछताछ के लिए तलब किया है. मैं यह विश्वास और जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि हम सभी निश्चित हैं कि उन्हें भाजपा के इशारे पर सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि CBI ने कल मनीष सिसोदिया को तलब किया है. यह पूरी साजिश पूर्व नियोजित और सुनियोजित है. सीबीआई के समन का आबकारी से कोई लेना-देना नहीं है. वह उन्हें अपने कार्यालय में बुलाएंगे और गिरफ्तार करेंगे.
आप नेता ने आरोप लगाया कि सीबीआई-ईडी (CBI-ED) ने अब तक देश भर में 500 स्थानों पर छापेमारी की है. उन्हें सबूत का एक भी कतरा नहीं मिला है. आप के प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई सिसोदिया (Manish Sisodia) को गुजरात में उनके निर्धारित महीने भर के कार्यक्रमों को रोकने के लिए गिरफ्तार करेगी. लेकिन मैं भाजपा को स्पष्ट करना चाहता हूं कि आप अपनी रणनीति से आपके सामने बेपरवाह खड़ी है.
(इनपुट-आईएएनएस)