Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलमुंडका अग्निकांड: नहीं रुक रहा शवों के मिलने का सिलसिला, अबतक 27...

    मुंडका अग्निकांड: नहीं रुक रहा शवों के मिलने का सिलसिला, अबतक 27 लोगों के मौत की पुष्टि

    Delhi Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका में एक इमारत में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. NDRF की टीम को तलाशी अभियान में दूसरी मंजिल से जले हुए और शव मिले हैं. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने शनिवार को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. शुक्रवार को इमारत में लगी भीषण आग में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं.

    NDRF टीम अभी भी कर रही सर्च ऑपरेशन
    बरामद शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसमें फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर शव इस हद तक जले हुए हैं कि यह पता लगाना मुश्किल है कि शव पुरुष का है या महिला का. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीआरएफ की टीम अभी भी सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है.

    दिल्ली पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
    इधर, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुंडका अग्निकांड मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है. पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. शुक्रवार शाम को जब आग लगी तब ज्यादातर लोग दूसरी मंजिल पर मौजूद थे. आग सबसे पहले पहली मंजिल पर लगी. पहली मंजिल पर सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी मौजूद थी.

    कंपनी के मालिक गिरफ्तार, बिल्डिंग ऑनर फरार
    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है. उनकी पहचान हरीश गोयल और वरुण गोयल के रूप में हुई है. वहीं, आगे की जांच जारी है. इस बीच, सबसे ऊपरी मंजिल पर बनी इमारत का मालिक मनीष लाकड़ा फरार बताया जा रहा है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के वक्त वह बिल्डिंग में मौजूद था या नहीं. फिलहाल पुलिस बिल्डिंग ऑनर की तलाश में है.

    (इनपुट-आइएएनएस)

    ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट ने जारी किया सुब्रत राय का अरेस्ट वारंट, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments