Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीDelhi Mayor Election: मेयर चुनाव के दौरान AAP और BJP के पार्षद...

    Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव के दौरान AAP और BJP के पार्षद भिड़े, जबरदस्त हंगामा

    Delhi Mayor Election: दिल्ली में शुक्रवार को एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों के शपथ लेने को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में भिड़ंत हो गई. आप और बीजेपी के सभी पार्षद, मनोनीत पार्षद और अधिकारी सिविक सेंटर स्टेट एमसीडी सदन पहुंचे.

    जैसे ही उपराज्यपाल द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी बीजेपी के सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण की और उसके बाद उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत 10 पार्षदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ, वैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से नारे लगने लगे. उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि पहले चुने हुए पार्षदों का शपथ ग्रहण होना चाहिए.

    देखते ही देखते बीजेपी के पार्षदों की ओर से भी नारे लगने लगे और यह नारेबाजी हंगामा और मारपीट में तब्दील हो गई. मार्शल और सुरक्षा अधिकारी सदन में मौजूद पार्षदों को एक दूसरे से बचाने में जुटे. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ. सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई और इसी बात को लेकर आज मेयर चुनाव से पहले आप और बीजेपी पार्षद एमसीडी सदन में भिड़ गए.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास, मानसिक तनाव दूर करने के लिए दिए जाएंगे टिप्स

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments