Delhi Excise Policy Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 13 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, “सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 13 आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से लुकआउट नोटिस जारी किया है.”
सिसोदिया समेत 14 अन्य के खिलाफ मामला
CBI ने पिछले साल नवंबर में लागू की गई आबकारी नीति (Excise Policy) में कथित अनियमितताओं के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और 14 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
एफआईआर में यह है आरोप
प्राथमिकी (FIR) में आरोप लगाया गया है कि सिसोदिया, अरवा गोपी कृष्ण, आनंद तिवारी और पंकज भटनागर ने निविदा के बाद लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देने के इरादे से सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बिना वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति से संबंधित सिफारिश की और निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर समेत सात राज्यों में 31 जगहों पर छापेमारी की थी.
(इनपुट-एएनआई)
ये भी पढ़ें- Bihar: समर्थक ने दी सलाह तो भड़क गए मंत्री जी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गाली, वीडियो वायरल