Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीDelhi Diwali: दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, पटाखों की...

    Delhi Diwali: दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, पटाखों की रोशनी से पटा आसमान

    Delhi Diwali: दिल्ली सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने दीपावली की रात जमकर आतिशबाजी की. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले सप्ताह कहा था कि दीपावली पर राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने पर छह महीने की जेल हो सकती है और 200 रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है. कानूनी रोक होने के बावजूद दक्षिणी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली समेत विभिन्न हिस्सों में लोगों ने सोमवार को शाम से ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए. इस दौरान तेज आवाज वाले पटाखों की गूंज साफतौर पर सुनी जा सकती थी. जैसे-जैसे रात आगे बढ़ी पटाखों की आवाज भी तेज होती गई, जिसके चलते कुछ लोगों ने पूछा, “कोई प्रतिबंध लगा भी है या नहीं.”

    दीपावली पर पटाखे फोड़ना सदियों पुरानी परंपरा है. हालांकि, दिल्ली के अधिकारियों ने कहा था कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं और इससे जुड़े स्वास्थ्य खतरों पर विचार करने के बाद प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. पराली जलाने, पटाखे फोड़ने और मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘बहुत खराब’ हो गई, जिससे प्रदूषण को बढ़ने का मौका मिल गया. हालांकि, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 312 रहा, जो बीते सात साल में दीपावली के दिन दर्ज हुए एक्यूआई के मामले में दूसरे स्थान पर रहा. दिल्ली में 2018 में दीपावली पर सबसे कम एक्यूआई (281) दर्ज किया गया था. प्रतिबंध के बावजूद शाम करीब छह बजे से लोगों ने विभिन्न इलाकों में बिना किसी रोक-टोक के पटाखे फोड़े.

    दक्षिण दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश और पड़ोसी स्थानों जैसे नेहरू प्लेस और मूलचंद में शाम को पटाखों की रोशनी से आसमान पटा हुआ था. बुराड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “वे शिक्षित लोग हैं फिरभी ऐसा कर रहे हैं. बच्चे इससे क्या सीखेंगे.” पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, शाहदरा, यमुना विहार समेत कई इलाकों में यही स्थिति रही. कुछ निवासियों ने कहा कि इस बार पटाखों की आवाज़ पिछले साल से कम थी, लेकिन रात 9 बजे के बाद पटाखों की आवाज़ बढ़ गई. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मुनिरका में कथित रूप से तेज़ आवाज़ वाले पटाखे फोड़े गए हैं.

    बिपाशा घोष (19) कुछ दिन पहले कोलकाता से दक्षिणी दिल्ली के कैलाश हिल्स इलाके में आई थीं. उन्होंने कहा, “मेरे क्षेत्र में यह रात 11 बजे के बाद शुरू हो गया. मैं हैरान थी कि क्या वास्तव में दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध है. साथ ही, ऐसा करने वाले पर्यावरण के प्रति गैर-जिम्मेदार और असंवेदनशील हैं. ये लोग उनके प्रति भी असंवेदनशील हैं जिन्हें सांस संबंधी समस्या और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं.” कई लोगों ने पटाखों के धुएं के कारण आंखों में जलन होने की शिकायत की. दक्षिण दिल्ली में रहने वाली छात्रा ऋतु नंदन ने कहा, “मैं कल बाहर नहीं निकलूंगी. मुझे पता है कि कल हवा की गुणवत्ता क्या रहेगी.” वहीं, दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर पाबंदी के क्रियान्वयन के लिए 408 दल गठित किए गये थे. दिल्ली पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में 210 दल गठित किए थे. वहीं, राजस्व विभाग ने 165 दल और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 33 दल गठित किए. पड़ोसी हरियाणा के दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद शहरों में भी लोगों ने पटाखे फोड़े.

    (इनपुट: पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर, पहली बार भारतीय मूल का और हिंदू नागरिक चुना गया ब्रिटिश पीएम

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments