Samastipur: बिहार के समस्तीपुर से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गांव में रविवार की सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों के शव फंदे से लटके मिले. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.
मृतकों में पति, पत्नी, दो बच्चे और बूढ़ी मां शामिल
मृतकों में मनोज कुमार झा (35), उसकी पत्नी सुंदरमणि (25), पुत्र शिवम (6), सत्यम कुमार (5) और माता सीता देवी (65) शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मनोज के घर पहुंचीं और घर बंद देखकर उसकी पत्नी को आवाज दीं. काफी आवाज लगाने के बाद भी जब घर के भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो आसपास के लोगों को बुलाकर इसकी जानकारी दी गई. आसपास के लोगों ने भी आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो लोगों ने किसी तरह खिड़की से झांका तो देखा कि सभी लोग फंदे से लटके हुए हैं.
आर्थिक संकट में था परिवार
इस घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई और वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इधर, सूचना मिलते ही विद्यापतिनगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बाद में दलसिंहसराय के डीएसपी भी गांव पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से जानकारी लेने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि मनोज मऊ बाजार में फुटपाथ पर खैनी की दुकान लगाता था, लेकिन वह अपने परिवार का ठीक से भरण-पोषण नहीं कर पा रहा था. उसके पास कृषि भूमि भी नहीं थी.
स्वयं सहायता समूह से लिया था कर्ज
ग्रामीणों ने बताया कि मनोज की पत्नी ने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए स्वयं सहायता समूह से कर्ज लिया था. लेकिन वह कर्ज की किस्त नहीं चुका पा रही थी. उस पर किस्त के भुगतान का दबाव था. ग्रामीणों का मानना है कि मनोज और उसके परिवार ने इसी दबाव में फांसी लगा ली होगी.