Darbhanga: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में दो पत्नियों के बीच हुए विवाद IDispute) में एक पत्नी ने प्रतिशोध की आग में ऐसा कदम उठाया कि पूरा परिवार तबाह हो गया. प्रतिशोध की आग में झुलसी पहली पत्नी ने पेट्रोल छिड़क कर पूरे घर में आग लगा दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पहली पत्नी भी शामिल है.
सौतन के कारण होता था पति से झगड़ा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेखपुरा मोहल्ला निवासी खुर्शीद आलम की शादी (Marriage) करीब 10 साल पहले बीबी परवीन से हुई थी, लेकिन कहा जा रहा है कि खुर्शीद ने संतान न होने के कारण रोशनी खातून से दूसरी शादी की थी. इसी बीच, दोनों पत्नियों के बीच विवाद शुरू हो गया. खुर्शीद और उसकी पहली पत्नी बीबी परवीन का रोशनी (दूसरी पत्नी) को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. कहा जा रहा है कि परवीन नहीं चाहती थी कि उसके पति का दूसरी पत्नी रोशनी खातून से कोई रिश्ता हो.
पेट्रोल छिड़क कर पूरे घर को फूंका
दोनों पत्नियों को लेकर पिछली रात भी विवाद हुआ था, जिसके बाद परवीन ने पेट्रोल छिड़क कर पूरे घर में आग लगा दी. इस घटना में परवीन समेत घर के चारों सदस्य बुरी तरह झुलस गए. बिरौल के पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि घटना में परवीन और उसकी सास रुफैदा खातून की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुर्शीद और रोशनी गंभीर रूप से झुलस गए. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि झुलसे खुर्शीद और रोशनी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट-आइएएनएस)
ये भी पढ़ें- Ranchi Gang Rape: रांची में नाबालिक से गैंगरेप, 5 छात्र गिरफ्तार