Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारDA Hike in Bihar: बिहार के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा,...

    DA Hike in Bihar: बिहार के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

    DA Hike in Bihar: बिहार में होने वाले उपचुनाव और दीपावली से पहले नीतीश सरकार ने कर्मियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. बिहार में आज, यानी 13 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट मीटिंग में आगामी उपचुनाव को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. बिहार सरकार ने कुल 21 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई है. नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दीपावली का बड़ा गिफ्ट दिया है. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. कर्मियों को अब 34% की बजाय 38% महंगाई भत्ता मिलेगा. सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों कर्मियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

    कैबिनेट की बैठक में 11 जिलों- जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई और नालंदा को सूखाग्रसित घोषित किया गया. इन जिलों के 96 प्रखंड के 937 पंचायत के 7841 राजस्व गांवों को विशेष सहायता प्रदान की जाएगी. इसके तहत प्रति परिवार को 3500 रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया गया है. डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक अकाउंट में राशि भेजी जाएगी. इसके अलावा, डीजल का अनुदान जारी रखने का फैसला किया गया.

    कैबिनेट मीटिंग में विभिन्न विभागों में कुल 2949 पदों को स्वीकृत किया गया. वहीं, 8 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया. बता दें कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बीपीएससी की परीक्षा के दौरान नेटवर्क जैमर लगाए जाएंगे. इससे परीक्षा के दौरान वाट्सएप या सोशल मीडिया के जरिये प्रश्नपत्र को बाहर भेजना संभव नहीं हो पाएगा. जैमर समेत अन्य इंस्ट्रूमेंट्स की खरीदारी के लिए कैबिनेट ने लिए 4 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी. मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के सभी बिजली मीटर को बदले जाने का भी निर्णय लिया गया. राज्य भर के मीटर को प्रीपेड में बदला जाएगा.

    ये भी पढ़ें- बिहार से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, 17 किमी ग्रीनफील्ड 4-लेन लिंक को मिली मंजूरी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments