CUET UG Result Date 2022: कॉलेजों में एडमिशन की राह देख रहे देश भर के लाखों छात्रों को सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट का इंतजार है. सीयूईटी-यूजी के नतीजों को लेकर छात्रों का यह इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है. यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी-यूजी के परिणाम 15 सितंबर तक घोषित कर दिए जाएंगे. प्रोफेसर कुमार के मुताबिक यदि संभव हुआ तो सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट 15 सितंबर से एक दो दिन पहले भी घोषित किए जा सकते हैं. इसके साथ ही यूजीसी ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले सभी विश्वविद्यालयों से सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रखने को कहा है.
National Testing Agency is expected to announce CUET-UG results by Sep 15 or if possible, even a couple of days earlier. All participating Universities should keep their web portals ready to start the UG admission process based on CUET-UG score: M. Jagadesh Kumar, Chairman, UGC pic.twitter.com/mwCJTFXzyD
— ANI (@ANI) September 9, 2022
15 सितंबर के आसपास सीयूईटी-यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित होने और दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी अंडर ग्रेजुएट दाखिले पूरे होने में तीन से चार सप्ताह का समय लग सकता है. दरअसल इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि अंडर ग्रेजुएट दाखिले के लिए सामान्य तौर पहली, दूसरी, तीसरी और कभी-कभी 3 से अधिक कट ऑफ लिस्ट जारी की जाती हैं. इसलिए इस दाखिला प्रक्रिया में कुछ समय लगता है. बता दें कि सीयूईटी यूजी के रिजल्ट के आधार पर विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज अपनी कट ऑफ लिस्ट तैयार करेंगे. इसके आधार पर ही छात्र दाखिला ले सकेंगे. यानी विश्वविद्यालयों मे फर्स्ट ईयर का नया सत्र अक्टूबर माह से शुरू हो सकता है.
सीयूईटी (यूजी) 2022 का छठा और अंतिम चरण 30 अगस्त मंगलवार को पूरा हो गया था. पूरे देश में इन परीक्षाओं के दौरान छात्रों की उपस्थिति लगभग 60 प्रतिशत रही है. देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल 91 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली गई थीं. विभिन्न अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनने के इच्छुक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. सीयूईटी (यूजी) की परीक्षा भारत के बाहर मस्कट, रियाद, दुबई, मनामा, दोहा, काठमांडू, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में भी आयोजित की गई थी. भारत में यह 239 शहरों के 444 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया.
जगदीश कुमार ने बताया कि सभी छह चरणों की इस परीक्षा के लिए कुल 14.90 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था. मंगलवार 30 अगस्त को अंतिम दौर की परीक्षा आयोजित की गई. कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट दाखिलों के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) का रिजल्ट इसी माह 15 सितंबर के आसपास जारी किया जाएगा. ये परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित करवाई गई हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: नीट एग्जाम में फेल होने पर छात्रा ने सातवें फ्लोर से लगा दी छलांग, मौत