CUET UG 2023: सीयूईटी-यूजी के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार की रात से शुरू हो जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट, cuet.samarth.ac.in पर 9 फरवरी की रात से 12 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध रहेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी. परीक्षा 21-31 मई तक आयोजित की जानी है.
यूजीसी चेयरमैन ने गुरुवार को कहा, ‘‘स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी-यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा के लिए शहर के बारे में घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी.”
बता दें कि मई 2023 के दूसरे सप्ताह से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. गौरतलब है कि यूजीसी ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जाएगा, न कि कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर.
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें- AIIMS Patna Recruitment 2023: सीनियर रेजिडेंट की 49 वैकेंसी, 20 फरवरी तक आवेदन का मौका